CET 2022: नकल करवाते निरीक्षक

 CET 2022: नकल करवाते निरीक्षक CCTV से पकडा गया , अब HSSC ने दिया कार्रवाई का आदेश

सार:-
        परीक्षा केंद्र के एक कक्षा में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक एक अभ्यर्थी से पूछ दूसरे को बता रहा है। सीसीटीवी फुटेज में मामला सामने आया और इसके बाद यहा के आधिकारीयो को सुचना दी गई। इसके बाद संबंधित निरीक्षक को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया था।


विस्तार:–
             हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) के दौरान कक्षा में अभ्यर्थियों को नकल करवाने का मामला सामने आया है। फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल के परीक्षा केंद्र के एक कमरे मे निरीक्षक को अभ्यर्थी को नकल करवाते पकड़ा है।  यह अभ्यर्थी HSSC पंचकुला कंट्रोल रूम से CCTV के माध्यम से पकड़ा गया है। कंट्रोल रूम मे मामला देखे जाने के बाद फतेहाबाद में तैनात नोडल अधिकारी और HSSC की टीम ने संबंधित निरीक्षक को ड्यूटी से रिलीव कर दिया था लेकिन अब निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। हालांकि अधिक्षक ने किसी भी तरह नकल होने से मना किया और कहा कि मौके पर आई टीम ने भी जांच कि थी और अभ्यर्थियों से भी बात करके लिखित में लेकर गई है।
          निरीक्षक सिर्फ अभ्यर्थी के पास खड़ा था और इसके चलते शक हुआ। HSSC ने फतेहाबाद प्रशासन को संबंधित CCTV फुटेज भेजकर कारवाई को कहा है। मामले के मुताबिक जिले मे CET की परीक्षा 39 केन्द्रों पर थी और CCTV से निगरानी रखी जा रही थी। पंचकुला कंट्रोल रूम में सामने आया कि छह नवंबर को सुबह के सत्र में महाराजा अग्रसेन स्कूल के परीक्षा केंद्र के एक अभ्यर्थी से पूछ दुसरे को बता रहा है। CCTV फुटेज में सूचना दी गई। इसके बाद संबंधित निरीक्षक को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया था। 
            अभ्यर्थी के पास संबंधित निरीक्षक खड़ा था। इस पर HSSC को शक हुआ कि नकल करवाई जा रही है। HSSC की टीम मौके पर आई थी और उन्होंने अच्छी तरह से सत्यापन किया। इसके अलावा कक्षा मे मौजूद अभ्यर्थियों से भी पूछा। मगर नकल करवाने का कोई मामला सामने नहीं आया। इस संबंध मे टीम लिखित में लेकर भी गई है। अब दोबारा लिखित में मांगा गया है तो भी दे दिया गया है।– किरण चौधरी , अधीक्षक, परीक्षा केंद्र , महाराजा अग्रसेन स्कूल। 
        

Comments

Popular one

Staff Selection Commission (SSC) Recruitment 2022.

Delhi, Shraddha Murder Case